योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे अपने शहर गोरखपुर, 27 मार्च को अयोध्या जायेंगे

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर हवाई अड्डे पर शाम को चार बजे के आसपास पहुंचेंगे.
योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे अपने शहर गोरखपुर
योगी आदित्यनाथ शाम को गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने शहर गोरखपुर जायेंगे। पूरे शहर को इसके लिए तैयार किया गया है। योगी के भव्य स्वागत की पूरी तैयारी है। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सरकारी कार्यालयों, थानों और अस्पतालों को चमकाया गया है ताकि औचक निरीक्षण में अधिकारियों को लेने के देने न पड़ जायें। साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। कहीं कोई चूक न हो जाये इसके लिए अधिकारी जुटे हैं।

गोरखनाथ मंदिर में वे रात्रि विश्राम करेंगे
रविवार को योगी आदित्यनाथ जीडीएम सभागार में गोरखपुर मंडल के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक में भाग लेंगे.

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर हवाई अड्डे पर शाम को चार बजे के आसपास पहुंचेंगे। वे वहां से काली मंदिर तक रोड शो करेंगे। महाराणा प्रताप इंटर कालेज में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जायेगा। शाम को वे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। बाद में योगी गौशाला जायेंगे जहां वे पहले से सेवा करते रहे हैं। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी गोरक्षपीठ पहुंचेंगे।

गोरखनाथ मंदिर में वे रात्रि विश्राम करेंगे। 26 मार्च यानि रविवार को वे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही जीडीएम सभागार में गोरखपुर मंडल के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक में भाग लेंगे। 27 मार्च को योगी आदित्यनाथ अयोध्या जायेंगे। 


POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं...
योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे अपने शहर गोरखपुर, 27 मार्च को अयोध्या जायेंगे योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे अपने शहर गोरखपुर, 27 मार्च को अयोध्या जायेंगे Reviewed by Gajraula Times on March 25, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.