राजू ने लोकसभा में कहा : सपने में भी नहीं सोचा था कि एक सांसद ऐसे मामले में घिरेंगे

गायकवाड़ का बचाव करते हुए शिवसेना सांसद अड़सूल ने कपिल शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि नशे में धुत्त कपिल शर्मा हवाई यात्रा कर सकते हैं.

शिवसेना के सांसद द्वारा एयर इंडिया के अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के बाद सभी एयरलाइंस द्वारा उनकी यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने का मुद्दा सोमवार को संसद में उठाया गया. रविन्द्र गायकवाड़ का बचाव करते हुए शिवसेना सांसद आनंद राव अड़सूल ने कपिल शर्मा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नशे में धुत्त कपिल शर्मा हवाई यात्रा कर सकते हैं. कपिल के मामले में केवल जांच की जा रही है और उनपर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. अडसूल ने सरकार से मांग की कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जाए.

रविन्द्र गायकवाड़ की यात्रा

रविन्द्र गायकवाड़ की यात्रा पर सभी एयरलाइंस द्वारा प्रतिबंध लगाने और अधिकारी के साथ कथित र्दुव्‍यवहार को लेकर एयरलाइंस द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के मामले में नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने लोकसभा में कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक सांसद ऐसे मामले में घिरेंगे. उन्होंने कहा कि एयरलाइंस की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.

गजपति राजू ने यह भी कहा कि डीजीसीए के नियम एयरलाइंस की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हैं. किसी भी तरह की हिंसा एयरलाइंस के लिए भीषण आपदा हो सकती है. उन्होंने कहा कि डीजीसीए को यह अधिकार प्राप्त है कि वह किसी भी यात्री का व्यवहार नियमानुरूप नहीं होने पर उसे विमान यात्रा करने से रोक सकती है.


POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं...
राजू ने लोकसभा में कहा : सपने में भी नहीं सोचा था कि एक सांसद ऐसे मामले में घिरेंगे राजू ने लोकसभा में कहा : सपने में भी नहीं सोचा था कि एक सांसद ऐसे मामले में घिरेंगे Reviewed by Gajraula Times on March 27, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.