यूपी चुनाव में सियासत चरम पर पहुंच गयी है। रोज चुनावी सभाओं में एक दूसरे पर हमले किये जा रहे हैं। सीएम अखिलेश यादव ने एक चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे तो नरेन्द्र मोदी को हर बहस के लिए आमंत्रण दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी का चुनाव देश का भविष्य तय करेगा।
सिद्धार्थनगर में एक चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यूपी के पांचवे चरण का प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी झूठ बोलते हैं। उनके जैसा झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री अभी तक देश को नहीं मिला है। अखिलेश ने पीएम को खुली बहस का न्यौता भी दे दिया। वे पहले भी पीएम मोदी को खुली बहस करने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं।
अखिलेश ने नोटबंदी पर कहा कि देश में इससे किसको लाभ हुआ यह कोई बताये। पीएम ने नोटबंदी से हर किसी को परेशान कर दिया। सबको लाइन में लगा दिया। अखिलेश ने मायावती पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बसपा वाले विकास नहीं करेंगे। पत्थर वाली सरकार नहीं आने वाली। उन्होंने मायावती पर बीजेपी से समझौता होने की बात भी कही।
अखिलेश ने पीएम मोदी को खुली बहस करने का न्यौता फिर से दिया
Reviewed by Gajraula Times
on
February 25, 2017
Rating:
