'हम पूछते हैं कि आप गुजरात में कई बार मुख्यमंत्री रहे, वहां एक भी मेट्रो ट्रेन हो तो बताएं'

'पीएम रेडियो पर मन की बात करते हैं. हम कहते हैं मन की बात नहीं, काम की बात करिए.'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को दिल्ली का ताज नहीं मिलने वाला। इसका प्रारंभ उत्तर प्रदेश से हो रहा है। अखिलेश का मतलब यह था कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पायेंगे क्योंकि उनकी पार्टी जीत नहीं पायेगी। उन्होंने भविष्यवाणी कर दी कि यूपी में भी बीजेपी हारेगी। साथ ही अखिलेश ने बुलेट ट्रेन को लेकर भी पीएम मोदी पर चुटकी ली।

उत्तर-प्रदेश-मुख्यमंत्री-अखिलेश-यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि अगली बार जब पीएम मोदी चुनाव में जाएंगे तो जनता उन्हें दिल्ली में नहीं आने देगी, इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने मेट्रो का भी मजाक बनाया। हम पूछते हैं कि आप गुजरात में कई बार मुख्यमंत्री रहे, वहां एक भी मेट्रो ट्रेन हो तो बताएं। हमें बुलेट ट्रेन का सपना दिखाया। अगर कहीं भी बुलेट ट्रेन हो तो बताइए। तीन साल हो गए हैं अभी तक बुलेट ट्रेन के लिए कहीं एक ईंट तक नहीं रखी गई। यूपी की जनता ने भाजपा के 70 से ज्यादा सांसद जिता दिए, लेकिन बुलेट ट्रेन का रास्ता कौन सा है ये अभी तक किसी को नहीं पता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रेडियो पर मन की बात करते हैं लेकिन हम कहते हैं कि मन की बात नहीं, काम की बात करिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग लैपटॉप और स्मार्टफोन की बात करते हैं, लेकिन ये लोग कब्रिस्तान और श्मशान की बात करते हैं। यूपी में बिजली को भी रमजान और दिवाली में बांट दिया। अयोध्या में 22 से 24 घंटे बिजली दी जा रही है। दिवाली और रमजान में हम कैसे फर्क करते हैं। सपा सरकार ने दिवाली पर भी बिजली दी है और रमजान में भी।


POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं...
'हम पूछते हैं कि आप गुजरात में कई बार मुख्यमंत्री रहे, वहां एक भी मेट्रो ट्रेन हो तो बताएं' 'हम पूछते हैं कि आप गुजरात में कई बार मुख्यमंत्री रहे, वहां एक भी मेट्रो ट्रेन हो तो बताएं' Reviewed by Gajraula Times on February 25, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.