राम मंदिर बनाने के लिए कटियार ने 3 तरीके बताये, लेकिन सत्ता यूपी में भी आये

'यूपी में बीजेपी की सरकार बनती है तो अयोध्या में राम मंदिर बनने से कोई रोक नहीं सकता'.

यूपी में बीजेपी सांसद विनय कटियार ने फिर से राम मंदिर का राग अलापना शुरु कर दिया है। वे राम मंदिर बनाने के तीन तरीके भी बता रहे हैं। सभी जानते हैं कि यूपी में इस समय सियासी पारा शबाब पर है। यदि राजनीतिक दलों से जुड़े दिग्गज चुप रहे तो फिर चुनावी रंगमंच के ड्रामे का क्या होगा?

विनय कटियार ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनती है तो अयोध्या में राम मंदिर बनने से कोई रोक नहीं सकता। यह ठीक वैसे ही है जैसे लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी कह रही थी कि केन्द्र में उनकी सरकार बनती है तो राम मंदिर बन जायेगा। हुआ क्या, हर किसी को मालूम है।

विनय-कटियार

विनय कटियार ने राम मंदिर बनाने के तीन तरीके बताये हैं। पहला तरीका यह कि अदालत में राम मंदिर बनाने की मंजूरी मिल जाये। दूसरा तरीका यह कि संसद में राम मंदिर पर कानून पारित हो जाये। तीसरा तरीका यह कि देश भर में जनता से राम मंदिर पर आम सहमति ली जाये। उन्होंने यह भी साफ किया कि यदि राम मंदिर नहीं बना तो देश भर में भारी आंदोलन चलाया जायेगा।

यूपी चुनावों में बीजेपी हालांकि खुलकर राम मंदिर की बात नहीं कर रही। मगर कुछ नेता यदाकदा इस मसले पर माहौल गरमाये फिर रहे हैं। वैसे चुनाव खत्म होते ही सब शांत भी बैठ जायेंगे, ऐसा पहले से ही होता आया है।


POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं...
राम मंदिर बनाने के लिए कटियार ने 3 तरीके बताये, लेकिन सत्ता यूपी में भी आये राम मंदिर बनाने के लिए कटियार ने 3 तरीके बताये, लेकिन सत्ता यूपी में भी आये Reviewed by Gajraula Times on February 26, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.