गधे की विशेषताओं के बीच लालू की ये टिप्पणी मायने रखती है?

यूपी के सियासी संग्राम में लालू प्रसाद यादव की ही कमी थी .

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कोई मौका नहीं छोड़ रहे और उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होते हैं। यूपी का विधानसभा चुनाव पहले ही सियासी रण की शक्ल ले चुका है जो पहले कभी इतना धमाकेदार नहीं रहा। शब्द वाणों की बौछारें लगातार हो रही हैं। यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पीएम निम्न स्तर की बात कर रहे हैं। वे अब गधे की विशेषतायें बता रहे हैं। गधा कभी-कभी बोलता है, हमारे प्रधानमंत्री चौबीस घंटे बोलते रहते हैं और किसी की सुनते नहीं।

लालू-प्रसाद-यादव

लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर पिछले दिनों एक सभा के दौरान अभद्र टिप्पणी भी की थी। उधर यूपी में गधे को लेकर सियासत अखिलेश यादव ने पहले ही शुरु कर दी है। उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी इसके लपेटे में ले लिया था। बाद में पीएम मोदी को कहना पड़ा कि गधा वफादार होता है। कई जगह तो गधे की विशेषताओं की चर्चा भी होेने लगी थी।

लालू प्रसाद यादव ने उससे पहले कहा था कि यूपी विधानसभा में यदि बीजेपी की हार होती है तो नरेन्द्र मोदी का प्रभाव खत्म हो जायेगा। उन्होंने मोदी की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से कर दी थी। उन्होंने मोदी को ट्रम्प का जुड़वा भाई बताया था।


POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं...
गधे की विशेषताओं के बीच लालू की ये टिप्पणी मायने रखती है? गधे की विशेषताओं के बीच लालू की ये टिप्पणी मायने रखती है? Reviewed by Gajraula Times on February 25, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.