बसपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की गयी जिसमें डिंपल यादव को भी दिखाया गया है। कहा गया है कि डिंपल भाभी को सुरक्षा का एहसास कराने को बहन जी को आने दो! साथ में यह लिखा गया है कि न गोली की मार से, न तलवार की धार से, गुंडे डरते हैं सिर्फ बहनजी की सरकार से।
दरअसल पिछले दिनों डिंपल यादव ने हंडिया और इलाहबाद में जनसभायें की थीं। उनकी एक झलक पाने को सपा कार्यकर्ता हंगामा करते पाये गये थे। काफी देर तक इस दौरान हो-हल्ला भी मचता रहा था। तब डिंपल ने मंच से ही कहा था कि वे हंगामा करने वालों की पहचान कर रही हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं की शिकायत उनके भैया (अखिलेश यादव) से करेंगी।
न गोली की मार से न तलवार की धार से,— Bahujan Samaj Party (@BspUp2017) February 25, 2017
गुंडे डरते है सिर्फ बहनजी की सरकार से!#बहन_जी_को_आने_दो#कांड_बोलता_है#BSP #MayawatiNextUPCM pic.twitter.com/QlxuPV7v02
डिंपल यादव के उस दिन के बयान के बाद बसपा को उन्हें घेरने का मौका मिल गया। बसपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सपा पर करारा वार किया गया है। साथ ही बसपा ने यह भी समझाने की कोशिश की है कि उनके राज में कानून व्यवस्था और आज के वक्त की कानून व्यवस्था में कितना फर्क है। बसपा ने सीधा आरोप लगाया है कि सपा के राज में कानून व्यवस्था धराशायी हो गयी है। मायावती खुद सपा सरकार को गुंडों और भू-माफियाओं की सरकार कहती रही हैं।
उधर डिंपल यादव की हाल में हुई रैली में भी हंगामा काटने वालों की कमी नहीं रही। पुलिस को सख्ती भी करनी पड़ी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नि डिंपल यादव की एक झलक पाने को युवाओं ने अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें लेनी शुरु कीं तो उसी दौरान भारी संख्या में युवा मंच के करीब पहुंचने की कोशिश करते भी देखे गये। उसके बाद हंगामा हुआ तो पुलिस को सख्ती करनी पड़ी।
'डिंपल भाभी को सुरक्षा का एहसास कराने को बहन जी को आने दो’
Reviewed by Gajraula Times
on
February 26, 2017
Rating:
