वाराणसी में अमर सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ने शुरु कर दिये हैं। अमर सिंह ने सपा नेता आजम खां पर भी निशाना साधा तथा उनके विनाश की प्रार्थना की बात भी कही। उन्होंने रामगोपाल यादव द्वारा दी गयी धमकी का भी जिक्र किया। उन्होंने पीएम मोदी को कृष्ण का अवतार भी करार दिया।
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान अमर सिंह ने कहा कि मथुरा में पैदा होने वाले कृष्ण को गुजरात में द्वारकाधीश के तौर पर पूजा जाता है। उसी तरह गुजरात के रहने वाले पीएम मोदी को यूपी में वाराणसी में चुना है। अमर सिंह ने आजम खां को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने प्रार्थना की कि आजम और उनके समर्थकों का विनाश हो। उन्होंने आजम पर कई गंभीर आरोप भी लगाये। अमर सिंह ने आजम और अबू आजमी को आतंकियों को पनाह देने वाला भी बताया।
अमर सिंह ने कहा कि रामगोपाल यादव ने उन्हें धमकी दी थी कि वे यूपी में आये तो सुरक्षित नहीं रहेंगे। वे काशी मंदिर में आये तो उन्हें सुरक्षित महसूस हुआ। अमर सिंह के बयानों की बौछार शुरु हो गयी है। इससे यूपी की सियासत चरम पर है। अमर ने फिर बोलना शुरु किया है तो चर्चा है कि वे अब किसी सही आश्रय की तलाश में जुट गये हैं।
आजम के विनाश की प्रार्थना के साथ अमर ने रामगोपाल की धमकी भी बतायी
Reviewed by Gajraula Times
on
February 25, 2017
Rating:
