सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सियासत पहले ही गरम हो गयी थी, अब शिवसेना की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी राम के अवतार के रुप में दिखाये गये हैं, जबकि पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को रावण दिखाया गया है।
वाराणसी में ऐसे पोस्टर एक जगह नहीं कई जगह लगाये गये हैं। पीएम के संसदीय क्षेत्र में लगे यह पोस्टर काफी कुछ बयान कर रहे हैं।
पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का भी जिक्र किया गया है। केजरीवाल को मेघनाथ का अवतार दिखाया गया है।
शिवसेना ने ये पोस्टर जगह-जगह लगवाये हैं ताकि लोगों का ध्यान खींचा जा सके। एक दिन पूर्व शिवेसना की एक सभा में संजय राउत के सामने ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये थे। उनमें जमकर मारपीट हुई थी।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बिना भाजपा के पार्टी चुनाव लड़ेगी। महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की सरकार है। हालांकि समय-समय पर शिवसेना भाजपा पर प्रहार करती रही है।
-पॉलिटिक्स ब्यूरो.
मोदी राम, शरीफ रावण और केजरीवाल मेघनाथ
Reviewed by Gajraula Times
on
October 05, 2016
Rating:
