सियासत में हर कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ता है। इसलिए सभी पार्टियां हर फैसला सोच समझकर लेती हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसके लिए सपा और भाजपा कमर कसे हुए हैं।
जहां उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने साफ संकेत पहले ही दे दिये हैं कि इस बार कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं, वहीं उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी से भी यही संकेत आ रहे हैं कि इस बार उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट दिया जा सकता है जो जीत सकते हैं।
एक चीज समझनी होगी कि यूपी में सपा ने लगभग सभी विधायकों की गुप्त जांच करा ली है, ऐसा सूत्रों से पता चला है। मुलायम सिंह यादव ने कहा भी था कि जो बेहतर होगा, वही चुनाव में टिकट का हकदार होगा। वैसे भी सपा कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है।
उधर उत्तराखंड में भाजपा ने संकेत दिये हैं कि उन्होंने पता लगाया है कि कुछ उम्मीदवार शायद खरे न उतरें, इसलिए वे उनके टिकट पर अभी विचार कर रहे हैं। लेकिन चर्चा यह हो रही है कि ऐसे उम्मीदवारों के टिकट काटे जा सकते हैं। कांग्रेस के बागियों को सबसे अधिक खतरा बताया जा रहा है। उनमें से कई ऐसे हैं जो पिछला चुनाव भी नहीं जी सके थे। ऐसा भी माना जा रहा है कि यूपी और उत्तराखंड में इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान ही कई नेताओं के करियर तक पर खतरा मंडरा रहा है।
-अमित कुमार.
यूपी में सपा तो उत्तराखंड में भाजपा काट सकती है कई के टिकट?
Reviewed by Gajraula Times
on
August 13, 2016
Rating:
