अमित शाह का लंच और मायावती ने कहा 'नाटकबाजी’

mayawati-and-amit-shah
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस की तरह दलितों पर भाजपा भी नाटकबाजी कर रही है.

अभी उत्तर प्रदेश चुनाव में शब्दों की हेराफेरी जारी है। आने वाले समय में नेता इससे आगे भी जायेंगे जब माहौल गरम होगा।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा भी नाटकबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि दलितों के घर जाकर नाटक किया जा रहा है।

अमित शाह ने भाजपा के एक दलित नेता के यहां लंच किया था। शाह ने बाद में एक जनसभा को भी संबोधित किया जिसमें उन्होंने शहीदों को नमन किया। इस दौरान अमित शाह हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वजह से बिजली, पानी और सड़कें खस्ताहाल हैं। सपा और बसपा पर आरोप लगाया कि ये दोनों पार्टियां विकास नहीं कर सकतीं। उनका साफ इशारा भाजपा की ओर था जिसे उन्होंने यह कहकर पुख्ता किया कि उत्तर प्रदेश का विकास सिर्फ भारतीय जनता पार्टी कर सकती है। अमित शाह ने काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।

उधर मायावती ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की तिरंगा यात्रा और याद करो कुर्बानी कार्यक्रम दिखावे के लिए हैं। इन भावनात्मक कार्यक्रम से कुछ हासिल नहीं होगा। यह पार्टी की केवल राजनीति है, और कुछ नहीं।

मायावती ने कहा कि आरएसएस ने आजादी की लड़ाई में भाग नहीं लिया। अब वे आजादी और शहीदों की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दलितों के हालात पर वे खामोश हैं और राजनीति के सिवा कुछ नहीं करते।

-मोहित सिंह.


POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं...
अमित शाह का लंच और मायावती ने कहा 'नाटकबाजी’ अमित शाह का लंच और मायावती ने कहा 'नाटकबाजी’ Reviewed by Gajraula Times on August 13, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.