भारत सरकार ने संकेत दिये हैं कि वह मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाईक के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि जाकिर के भाषण आपत्तिजनक हैं। गृह मंत्रालय उनका विश्लेषण करेगा।
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस को जाकिर नाईक के भाषणों की जांच के आदेश दे दिये हैं। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने जाकिर नाईक के भाषणों की जांच के बाद रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
पिछले दिनों ढाका में हुए आतंकी हमलों के बाद नाईक सुर्खियों में आया था। कैफे में हमले करने वाले दो आतंकी जाकिर के भाषण से प्रेरित थे। उनमें से एक बांग्लादेश के आवामी लीग के नेता का पुत्र रोहान इम्तियाज भी था। उसने अपने फेसबुक पेज पर जाकिर नाईके के धार्मिक प्रवचनों का हवाला दिया था। रोहान को मार गिराया गया था।
वैंकेया नायडू ने कहा कि आतंकी किसी धर्म से वास्ता नहीं रखते। दुनिया उनके विरोध में एकसाथ खड़ी है। सरकार नाईक के भाषणों की जांच करेगी।
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि जांच एजेंसियां कार्रवाई करेंगी।
जाकिर नाईक के कार्यक्रम पीस टीवी जैसे चैनलों पर देखे जाते हैं। नाईक पर कई देशों ने प्रतिबंध लगा रखा है। नाईक पर धार्मिक भाषणों के द्वारा नफरत फैलाने और आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं।
-पॉलिटिक्स ब्यूरो.
'जाकिर नाईक के भाषण आपत्तिजनक हैं, गृह मंत्रालय उनका विश्लेषण करेगा'
Reviewed by Gajraula Times
on
July 07, 2016
Rating:
