मध्य प्रदेश में पूर्व गृहमंत्री बाबूलाल गौर को मंत्री पद से हटाये जाने के विरोध में यादव समाज ने भाजपा का विरोध करना शुरु कर दिया है। कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के अलावा यादव समाज के लोग भाजपा को वोट न देने की अपील करेंगे।
भाजपा के कद्दावर नेता रहे बाबूलाल गौर को भाजपा ने उम्रदराज होने के कारण पद से हटा दिया था। उसके बाद गौर ने भाजपा की कार्यशैली पर सवाल उठाये थे। विपक्ष कह रहा था कि बूढ़ों को पार्टी जानबूझकर उनकी क्रियशीलता कम होने के कारण हटा रही है।
अब अखिल भारतीय यादव महासभा को बाबूलाल गौर का हटाया जाना नागवार गुजरा है। महासभा की ओर से कहा गया है कि इससे यादव समाज को धक्का लगा है। यह समाज का अपमान है।
यादव महासभा ने कहा है कि जहां भी चुनाव होंगे यादव समाज भाजपा का विरोध करेगा। अगले साल उत्तर प्रदेश के चुनाव में यादव समाज जनता से भाजपा को वोट न देने की अपील करेगा। यह महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने बाबूलाल गौर से मुलाकात के बाद कहा।
उम्रदराज नेताओं को पार्टी द्वारा हाशिये पर लिये जाने से नेता नाराज हैं। वो अलग बात है कि वे खुलकर अभी सामने नहीं आये हैं। लेकिन लगता है उत्तर प्रदेश के चुनाव में उनकी नाराजगी जरुर कुछ गुल खिलायेगी।
-पॉलिटिक्स ब्यूरो.
‘बाबूलाल के कारण उत्तर प्रदेश में भाजपा का विरोध करेगा यादव समाज’
Reviewed by Gajraula Times
on
July 05, 2016
Rating:
