'यूपी में कांग्रेस के पास दलबदलू और वयोवृद्ध नेता हैं’

mayawati-meeting
मायावती का इशारा राजबब्बर और मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित की ओर था.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है। कभी वे दलबदलुओं को लाते हैं, कभी वयोवृद्ध नेताओं को मैदान में लाते हैं। मायावती का इशारा राजबब्बर और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित की ओर था।

मायावती ने कहा कि जो चेहरे कांग्रेस ने मैदान में उतारे हैं वे जनता को गुमराह करने के लिए हैं। सही मायने में यूपी में कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है। कांग्रेस ने जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। मायावती ने कांग्रेस को दिवालिया और खोखली बताया।

जरुर पढ़ें : मायावती मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं


बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि राजबब्बर दलबदलू नेता हैं। पहले दूसरी पार्टी में थे, अब दूसरी में हैं। शीला दीक्षित पर बोलते में उन्होंने कहा कि शीला पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं। वे वयोवृद्ध हैं। उन्होंने दिल्ली में दलितों के विकास पर घोटाला किया है।

मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा जिससे साफ कहा जा सकता है कि चुनाव की गर्मी बढ़ रही है। आने वाले समय में सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमले जारी रखेंगी।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
'यूपी में कांग्रेस के पास दलबदलू और वयोवृद्ध नेता हैं’ 'यूपी में कांग्रेस के पास दलबदलू और वयोवृद्ध नेता हैं’ Reviewed by Gajraula Times on July 15, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.