यूपी में भाजपा के विरोध में सभायें कर सकते हैं हार्दिक पटेल?

hardik-patel
पाटीदार समाज के 22 साल के नेता हार्दिक पटेल नौ महीने बाद जेल से छूटे हैं.

हार्दिक पटेल की रिहाई हो गयी है। उन्हें गुजरात की सूरत जेल से रिहा कर दिया गया है। पटेल नौ महीने तक जेल में थे। उनपर पटेलों को ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए हिंसा भड़काने का आरोप लगा है।

22 साल के हार्दिक पटेल को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हुये आंदोलन का उन्होंने नेतृत्व किया था।

पटेल को अगले छह महीने गुजरात से बाहर बिताने होंगे। हाइकोर्ट ने हार्दिक पटेल को देशद्रोह के दो मामलों में बाहर रहने की शर्त पर जमानत दी है।

हार्दिक ने कहा है कि वे देश घूमेंगे और जगह-जगह सभायें करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि समाज को उसका हक मिल जायेगा तो यह आंदोलन समाप्त हो जायेगा, वर्ना इसी तरह लोग आवाज उठाते रहेंगे। वे पूरे देश में समाज के लोगों को एकजुट करने को लेकर उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए पटेल यहां भी भाजपा के विरोध में सभायें कर सकते हैं?

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
यूपी में भाजपा के विरोध में सभायें कर सकते हैं हार्दिक पटेल? यूपी में भाजपा के विरोध में सभायें कर सकते हैं हार्दिक पटेल? Reviewed by Gajraula Times on July 15, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.