उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर मोदी और शाह ले सकते हैं बड़ा फैसला

narendra-modi-election-up
उत्तर प्रदेश चुनाव की वजह से मोदी सरकार के कैबिनेट में कई चेहरे प्रदेश से हो सकते हैं जिनमें अनुप्रिया पटेल का नाम सबसे ऊपर है. इसके अलावा कई मंत्रियों की छुट्टी की भी चर्चा है और 75 साल की उम्र वाला फार्मूला भी लागू किया जा सकता है.

नरेन्द्र मोदी कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। चर्चा का बाजार गर्म है और कई दिन से कयास लगाये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में बड़े फेरबदल किये जा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर यह भी माना जा रहा है पीएम मोदी मंत्रियों के पिछले साल के कार्यकाल के परिणामों के आधार पर भी कुछ को हटा सकते हैं। 75 साल वाले फामूर्ले पर काम करते हुए भी मंत्रियों की छुट्टी की जा सकती है।

सुनने में आ रहा है कि कुछ सांसदों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। सबसे अधिक चर्चा में सांसद अनुप्रिया पटेल हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। चंदौली के सांसद महेन्द्र नाथ पांडेय को भी शामिल किया जा सकता है। शाहजहांपुर की सांसद कृष्णाराज को भी जगह मिल सकती है। जबकि केन्द्रीय राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया को हटाया जा सकता है।

जिन नामों पर चर्चा हो रही है, उनमें अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद एमजे अकबर, राजस्थान से सांसद अर्जुनराम मेघवाल, कर्नाटक से सांसद रमेश जिगाजिंगरी, दार्जलिंग से सांसद एसएस अहलूवालिया, गुजरात से राज्यसभा सांसद पुरुषोत्तम रुपला को कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

वहीं मुख्तार अब्बास नकवी को प्रमोशन देकर कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है। अभी वे केन्द्रीय राज्मंत्री हैं। बिहार से कोई नया नाम शामिल नहीं किये जाने की चर्चा है।

भाजपा के लिए सबसे अहम उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव हैं। उसने पूरी ताकत यूपी में झोंकने का प्लान बनाया है। उसके लिए वह ऐसी रणनीति पर काम कर रही है जिससे उनकी स्थिति मजबूत हो। इसलिए पीएम मोदी और अमित शाह बड़ा फैसला ले सकते हैं।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर मोदी और शाह ले सकते हैं बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर मोदी और शाह ले सकते हैं बड़ा फैसला Reviewed by Gajraula Times on July 04, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.