गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का शिलान्यास पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया था जिसे लेकर सपा और भाजपा में उसका श्रेय लेने की होड़ मच गयी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सभाओं में कह रहे हैं कि एम्स को जमीन उनकी सरकार ने निशुल्क दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में एम्स को सपा सरकार ने बिना पैसे के जमीन दी है। रायबरेली में एम्स के लिए भी सरकार ने जमीन दी थी। लेकिन भाजपा ने पोस्टर वार शुरु किया है जिसमें श्रेय लेने की होड़ साफ दिखाई दे रही है। उसी तरह सपा नेताओं ने भी पोस्टरों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का धन्यवाद किया है।
उधर भाजपा नेता पोस्टर और बैनर में पीएम मोदी और सांसद योगी आदित्यनाथ को एम्स के लिए शुक्रिया कह रहे हैं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की जनता को एम्स के लिए धन्यवाद दिया था।
लगता है एम्स से सियासत गर्म होगी। अगले साल विधानसभा के चुनाव से पहले सपा और भाजपा कई मुद्दों को लेकर आमने-सामने होते रहेंगे। अभी श्रेय लेने की होड़ शुरु हुई है, आगे-आगे देखते क्या होता है?
-पॉलिटिक्स ब्यूरो.
गोरखपुर में एम्स : भाजपा और सपा में श्रेय को मची होड़
Reviewed by Gajraula Times
on
July 23, 2016
Rating:
