शीला के लिए पहला रोड शो ही जख्मी कर देने वाला साबित हुआ

sheila-dixit-in-lucknow
शीला दीक्षित के चेहरे पर उस समय घबराहट के भाव साफ़ देखे जा सकते थे.

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। पार्टी चाह रही है कि वह वापसी करे। रविवार से कांग्रेस ने रोड शुरु किया है, लेकिन पहला रोड शो शीला दीक्षित के लिए जख्मी कर देने वाला साबित हुआ है।

लखनऊ में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित रोड शो के दौरान घायल हो गयी हैं। हालांकि चोट मामूली है, लेकिन वहां मौजूद लोगों का कहना है कि शीला दीक्षित एकदम से घबरा गयी थीं और उसके भाव उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहे थे।

दरअसल प्रचार वाहन में लगा स्टेज अचानक टूट गया था। यह हादसा चारबाग इलाके में हुआ। उस गाड़ी में प्रमोद तिवारी, राजबब्बर, संजय सिंह जैसे दिग्गज भी मौजूद थे।

चर्चा है कि शीला दीक्षित की शुरुआत मंच चटकने से हुई है। पहला रोड शो जख्म देने वाला साबित हुआ है। शीला दीक्षित का उपचार हुआ जिसके बाद वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।

अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस फिर से वापसी करने के मूड में है। जबकि भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की टक्कर सर्वे बता रहे हैं। वहीं सपा को इस बार बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी की बात सर्वे कह रहे हैं।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
शीला के लिए पहला रोड शो ही जख्मी कर देने वाला साबित हुआ शीला के लिए पहला रोड शो ही जख्मी कर देने वाला साबित हुआ Reviewed by Gajraula Times on July 17, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.