75 पार कर उम्रदराज होने पर नजमा बाहर, मुख्तार का बढ़ा कद

nazma-heptulla
उम्रदराज़ होने के कारण माना जा रहा है कि नज़मा हेपतुल्ला को अपना इस्तीफ़ा देना पड़ा है. बाबुल सुप्रियो को भारी उद्योग मंत्रालय दिया गया है जबकि नकवी अल्संख्यक कल्याण देखेंगे.

अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने इस्तीफा दे दिया है। जीएम सिद्धेश्वर ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। मोदी कैबिनेट में फेरबदल हुआ है जिसमें बाबुल सुप्रियो को शहरी विकास मंत्रालय से हटाकर भारी उद्योग मंत्रालय दिया गया है। मुख्तार अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) दिया गया है।

माना जा रहा है कि नजमा हेपतुल्ला से उम्रदराज होने के कारण उनसे इस्तीफा लिया गया है। उनकी उम्र 75 साल को पार गयी थी। वे पहले भी इस्तीफा दे सकती थीं, लेकिन वे भारत से बाहर थीं। वे 5 जुलाई को मंत्री पद से अलग होना चाहती थीं। पीएम मोदी भारत लौट आयें हैं तो नजमा हेपतुल्ला ने इस्तीफा दिया है।

सिद्धेश्वर ने कहा कि वे मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे और दो साल का अच्छा वक्त निभाया। वे संसदीय क्षेत्र में जुट जायेंगे।

5 जुलाई को मोदी सरकार का विस्तार हुआ था। 19 नये मंत्रियों को उसमें शामिल किया गया था। सबसे अधिक मंत्री राजस्थान से थे। उत्तर प्रदेश से भी तीन मंत्री बनाये गये थे।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
75 पार कर उम्रदराज होने पर नजमा बाहर, मुख्तार का बढ़ा कद 75 पार कर उम्रदराज होने पर नजमा बाहर, मुख्तार का बढ़ा कद Reviewed by Gajraula Times on July 12, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.