22 साल इनकम टैक्स विभाग में नौकरी के बाद केजरीवाल की पत्नि ने वीआरएस लिया

sunita-kejriwal
अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता कमिश्नर आफ इनकम टैक्स के पद कर तैनात थीं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की पत्नि सुनीता ने वीआरएस लिया है। उन्होंने 22 साल इनकम टैक्स विभाग में नौकरी करने के बाद उसे अलविदा कह दिया। सुनीता इनकम टैक्स अपीलिएट ट्रिब्यूनल (आइटीएटी) में कमिश्नर आफ इनकम टैक्स के पद कर तैनात थीं। उन्होंने साल के शुरु में वीआरएस की डिमांड की थी।

सुनीता का वीआरएस 15 जुलाई से प्रभावी हो जायेगा। अरविन्द केजरीवाल की ओर से इसपर कुछ नहीं कहा गया है। माना जा रहा है कि केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार की आपसी खींचतान के कारण सुनीता के नौकरी छोड़ने को देखा जा रहा है। आगे टकराव की स्थिति और भयंकर हुई तो सुनीता भी उसकी जद में आ सकती थीं।

वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि सुनीता को आम आदमी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए भी पंजाब और दूसरे राज्यों में कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि अभी कयास लगाये जा रहे हैं। सुनीता ने साल 2013 और 2015 में अरविन्द केजरीवाल के लिए चुनाव प्रचार किया था।

सुनीता को पेंशन मिलेगी क्योंकि उन्होंने 20 साल से ज्यादा समय तक नौकरी की है। उनकी उम्र 51 साल है और वे 1993 बैच की आइआरएस अधिकारी हैं। अरविन्द केजरीवाल और उनकी मुलाकात भोपाल में अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान हुई थी। केजरीवाल भी आइआरएस अधिकारी थे तथा ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर थे। 2006 में नौकरी से इस्तीफा देकर सामाजिक अभियानों में शामिल हुए। बाद में अन्ना आंदोलन में सबसे आगे रहे और फिर अपनी पार्टी बनाकर दिल्ली में प्रचंड बहुमत से जीते।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
22 साल इनकम टैक्स विभाग में नौकरी के बाद केजरीवाल की पत्नि ने वीआरएस लिया  22 साल इनकम टैक्स विभाग में नौकरी के बाद केजरीवाल की पत्नि ने वीआरएस लिया Reviewed by Gajraula Times on July 13, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.