उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म है। कई ऐसे मुद्दे हैं जिनपर सियासत चर्म पर पहुंच गयी है। भारतीय जनता पार्टी अगले महीने की 16 तारीख से लेकर 22 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालेगी। यात्रा बूथ स्तर से निकाली जायेगी और पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से इसमें बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए कहा है।
भाजपा के सामने इस समय कई चुनौतियां हैं। कार्यकर्ताओं को एकजुट करन सबसे बड़ी चुनौती बनती जा रही है। रैलियों में अकसर भीड़ कम होने के कारण हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। उम्मीद के मुताबिक भाजपाई नहीं पहुंच पा रहे। यहां तक की पिछले दिनों गोरखपुर में हुई प्रधानमंत्री की सभा में लोग उम्मीद से कम पहुंचे थे जिसे लेकर बीजेपी के शीर्ष नेता जरुर सोच में पड़ गये होंगे।
भाजपा की महिला मोर्चा लखनऊ में प्रदर्शन करने की रणनीति बना रही है। यह प्रदर्शन 28 जुलाई को होना तय हुआ है। अब पार्टी को निलंबित भाजपा नेता दयाशंकर की पत्नि और बेटी पर बसपाईयों द्वारा की गयी टिप्पणी का मुद्दा भी मिल गया है। भाजपा ने मायावती और उनकी पार्टी का विरोध पहले ही शुरु कर दिया है।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दो बार टल चुकी है। 6-7 अगस्त को झांसी में कार्यसमिति की बैठक होने की उम्मीद जताई जा रही है। उसमें सपा और बसपा के खिलाफ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
-पॉलिटिक्स ब्यूरो.
भाजपा की तिरंगा यात्रा 16 अगस्त से शुरु हो रही है
Reviewed by Gajraula Times
on
July 23, 2016
Rating:
