लालू प्रसाद यादव का मजाकिया लहजा बीच-बीच में फूट पड़ता है। वे अपने चुटीले अंदाज में दूसरों पर हमले करने में माहिर हैं। उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार के ज्यादातर मंत्री चापलूसी करते हैं। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर चिंता जताई, लेकिन अपने ही अंदाज में।
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार के मंत्री चापलूस हैं। उन्होंने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के पीएम मोदी को सबसे अच्छा प्रधानमंत्री बताये जाने पर प्रतिक्रिया दी थी। लेकिन लालू ने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार के सभी मंत्री चापसूली नहीं करते, ज्यादातर मंत्री चापूलस हैं।
लालू ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने पूछा कि सरकार उसे क्यों दबाये हुए है?
राजनाथ सिंह पर उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा की जरुरत है। उनकी जान को खतरा है। इसे लेकर वे चिंतित हैं। लालू बोले कि राजनाथ आसमान में उड़ते रहते हैं लेकिन नीचे जो रह रहे हैं, उनका क्या?
लालू ने कहा कि राजनाथ को हवाई जहाज में भी सुरक्षा की आवश्यकता रहती है।
भाजपा के नेता नंद किशोर यादव ने लालू प्रसाद यादव के चापलूसी वाले बयान पर कहा है कि लालू के तत्कालीन मंत्रिमंडल में चापलूस थे। इस कारण वे ऐसा कह रहे हैं। उनके बयानों को बिहार और देश की जनता गंभीरता से नहीं लेते।
-पॉलिटिक्स ब्यूरो.
लालू ने मोदी के ज्यादातर मंत्रियों को ‘चापलूस’ क्यों कहा?
Reviewed by Gajraula Times
on
July 09, 2016
Rating:
