3 अगस्त तक भगवंत मान संसद नहीं जा सकते, चलेगी जांच

bhagwant-man-aap
जबतक समिति की रिपोर्ट नहीं आ जाती भगवंत मान संसद की कार्यवाही और बैठकों में हिस्सा नहीं ले सकते.

आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगवंत मान के वीडियो की जांच की जायेगी। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जांच के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है। तीन अगस्त तक समिति इस मामले की रिपोर्ट पेश करेगी।  यह भी कहा गया है कि जबतक समिति की रिपोर्ट नहीं आ जाती भगवंत मान संसद की कार्यवाही और बैठकों में हिस्सा नहीं ले सकते।

पिछले सप्ताह भगवंत मान ने फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोड कर दिखाया था कि संसद में शून्यकाल के लिए सवालों का चयन किस तरह किया जाता है। उन्होंने यह भी दिखाया था कि संसद की कार्यवाही किस तरह चलती है। हंगामा वीडियो के उस हिस्से को लेकर ज्यादा हुआ जिसमें उन्होंने वह रास्ता दिखाया जिससे संसद पहुंचा जाता है।

वीडियो सामने आने के बाद भगवंत मान पर संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ के आरोप लगाये गये थे। पार्टियों ने उनका जमकर विरोध किया था।

उधर हाल में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को पुलिस ने अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया था। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार यह बदले की भावना से कर रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके सभी नेता जेल जाने को तैयार हैं।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
3 अगस्त तक भगवंत मान संसद नहीं जा सकते, चलेगी जांच 3 अगस्त तक भगवंत मान संसद नहीं जा सकते, चलेगी जांच Reviewed by Gajraula Times on July 25, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.