‘तालीम से बच्चे अच्छे और बुरे का फर्क करना सीख जायेंगे’

azam-khan
उत्तर प्रदेश के रामपुर में आज़म खां ने शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि बांग्लादेश में कत्लेआम करने वालों ने यदि तालीम ली होती तो बेगुनाहों को मारने की हिम्मत कभी न करते.

आजम खां ने कहा है कि अपने बच्चों को शिक्षित बनायें। इस तरह वे अच्छे और बुरे में अंतर करना सीख जायेंगे। उन्होंने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका इस्लाम को बदनाम कर रहा है।

रामपुर में मिलक में एक कालेज के शिलान्यास में आजम ने शिक्षा की महत्ता को बताया। उन्होंने कहा कि तालीम से तरक्की आती है। तालीम अच्छे और बुरे का फर्क कराती है। तालीम से शऊर आता है। उन्होंने कहा कि वह शऊर नहीं जो बांग्लादेश में देखा गया था।

आजम खां ने कहा कि बांग्लादेश में मजहब के नाम पर कत्लेआम करने वालों ने यदि तालीम ली होती और शऊर होता तो वे बेगुनाहों को मारने की हिम्मत कभी न करते।

तालीम पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मौ. आजम खां ने कहा कि अपने बच्चों को ऐसी तालीम दें जो समाज के काम आये। ऐसी तालीम का लाभ नहीं जो अच्छे, बुरे का फर्क न समझ पाये।

आज़म बोले कि अमेरिका और यहूदी मिलकर इस्लाम को बदनाम करने पर तुले हैं। हम उनकी इस कोशिश को कामयाब नहीं होने देंगे।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
‘तालीम से बच्चे अच्छे और बुरे का फर्क करना सीख जायेंगे’ ‘तालीम से बच्चे अच्छे और बुरे का फर्क करना सीख जायेंगे’ Reviewed by Gajraula Times on July 09, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.