‘मायावती भी जल्द बसपा छोड़ेंगी’ -आजम तो यही कह रहे हैं

azam-khan

समाजवादी पार्टी में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने मायावती पर चुटकी ली है। देखा जाये तो ऐसा मौका खुद मायावती ने उन्हें दिया है क्योंकि बहुजन समाज पार्टी से आजकल नेता पार्टी छोड़ने में मशगूल ज्यादा दिख रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद भी पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमा नहीं।

आजम खान ने कहा कि बसपा से एक के बाद एक नेता जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मायावती बसपा छोड़ देंगी या उन्हें निकाल दिया जायेगा।

आजम ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के जाने के बाद बसपा को नुकसान हुआ है। लेकिन मायावती स्वामी प्रसाद को उनकी शर्तों पर पार्टी में वापस बुला सकती हैं।

मायावती की स्थिति को मजबूती पार्टियों ने अभी नजरअंदाज नहीं किया है और न ऐसा हो सकता है। आजम चाहें जो बोल रहे हों लेकिन वे भी जानते हैं कि बसपा का जनाधार है और उसी के बल पर वह मुकाबले के लिए पूरी तैयारी में हैं। भाजपा भी बसपा से अपना मुकाबला न मानती हो, मगर मुकाबले में कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही। अभी तक जो संकेत मिले हैं उससे यह साफ होता जा रहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति स्पष्ट नहीं है।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...

‘मायावती भी जल्द बसपा छोड़ेंगी’ -आजम तो यही कह रहे हैं ‘मायावती भी जल्द बसपा छोड़ेंगी’ -आजम तो यही कह रहे हैं Reviewed by Gajraula Times on July 01, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.