अरविन्द केजरीवाल के प्रधान सचिव सहित पांच को सीबीआई ने गिरफ्तार किया

arvind-kejriwal-delhi
अरविन्द केजरीवाल के प्रधान सचिव पर अपने पद का दुरूपयोग करने का आरोप लगा है. पिछले साल भी उनके कार्यालय पर सीबीआई ने छापा मारा था, तब केजरीवाल ने पीएम मोदी को 'मनोरोगी' तक कह दिया था.

अरविन्द केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य चार लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

सभी के खिलाफ घूस लेने और अपने पद का दरुपयोग करने का आरोप लगा है। मंगलवार को आरोपियों की कोर्ट में पेशी होगी।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि केन्द्र सरकार उन्हें बे-वजह परेशान कर रही है। उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा। आम आदमी पार्टी पंजाब, गोवा और गुजरात में आने वाले चुनाव में जीत रही है, इसलिए मुख्यमंत्री कार्यालय को निशाना बनाया जा रहा है।

राजेन्द्र कुमार के कार्यालय पर पिछले साल 15 दिसंबर को सीबीआइ का छापा पड़ा था। तब अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि यह छापा उनके कार्यालय पर मारा गया है। सीबीआई ने उसे नकार दिया था।

उस समय अरविन्द केजरीवाल ने पीएम नरेन्द्र मोदी को ‘मनोरोगी’ तक कह दिया था। तब सीबीआई ने राजेन्द्र कुमार के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया था।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
अरविन्द केजरीवाल के प्रधान सचिव सहित पांच को सीबीआई ने गिरफ्तार किया अरविन्द केजरीवाल के प्रधान सचिव सहित पांच को सीबीआई ने गिरफ्तार किया Reviewed by Gajraula Times on July 04, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.