कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लोकसभा में हमला बोला। उन्होंने महंगाई के मुद्दे को जोरशोर से उठाया और मोदी सरकार की खूब आलोचना भी की।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को वादा याद दिलाते हुए कहा कि वे भूल गये हैं कि उन्होंने 16 फरवरी 2014 को हिमाचल प्रदेश में कहा था कि गरीब के घर चूल्हा नहीं जलता, मां, बच्चे रात भर रोते हैं और आंसू पीकर सो जाते हैं। आगे राहुल बोले कि असल में महंगाई के बारे में झूठा दावा नहीं किया जा सकता। दाल की कीमत 200 रुपये हो गयी है। साल 2014 में टमाटर 18 रुपये किलो था आज 55 रुपये हो गया है।
राहुल गांधी ने लगभग सभी दालों की कीमतें गिना दीं। उन्होंने चने की दाल, उड़द, तुअर, के बारे में खूब बोला।
उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप, स्टैंड अप, चाहे जो मर्जी शुरु कीजिये, जितने मर्जी खोखले वादे कीजिये, लेकिन सदन को एक ऐसी तारीख बता दीजिये जब दाल के दाम कम हो जायेंगे।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने पर बाॅलिवुड स्टार को बुलाया और कई बातें कीं, लेकिन महंगाई पर एक शब्द नहीं बोला कि वह कब कम होगी। पीएम ने एक शब्द आलू, टमाटर की कीमतों पर नहीं बोला।
तंज कसते हुए राहुल बोले कि मोदी जी आपने कहा था कि आप चौकीदार बनना चाहते हैं, आपकी नाक के नीचे चोरी हो रही है। राहुल ने दाल की जमाखोरी की बात की थी।
राहुल गांधी ने किसानों की कर्ज माफी पर कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार ने 70 हजार करोड़ रपये का किसानों का कर्ज माफ किया था। आपने बड़े उद्योगपतियों के लिए 52 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। मेक इन इंडिया में एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया। राहुल ने पीएम मोदी से कहा कि आपने उद्योगपतियों को करोड़ों पैसा दिया, किसानों और मजदूरों को मत भूलिए।
राहुल ने एक नारे का जिक्र किया कि गांवों में एक नया नारा चल है, अरहर मोदी, अरहर मोदी।
भाजपा को सदन में राहुल गांधी ने जमकर घेरा और ऐसा लगता था कि राहुल आक्रामक रहे, लेकिन जो आक्रामकता एक मंझे हुए नेता में होनी चाहिए थी, उसकी कमी तो लगता है राहुल में हमेशा रहेगी।
-पॉलिटिक्स ब्यूरो.
‘अरहर मोदी’ कहकर राहुल गांधी ने पीएम पर तंज कसे
Reviewed by Gajraula Times
on
July 28, 2016
Rating:
