अखिलेश यादव, सुषमा स्वराज और सास-बहू का मिलन

sas-bahu-ka-milan
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सुषमा स्वराज के प्रयास से उस रूसी महिला ने अपनी सास को गले लगाया जिसकी वजह से उसने घर के बाहर अनशन किया था. मामला दहेज़ के लिए 11 लाख रूपये को लेकर बढ़ा था.

आगरा की सास और बहू को गले मिलवाने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अहम भूमिका निभाई। अखिलेश यादव ने सास-बहू का गले मिलते हुए फोटो प्रदेश सरकार के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट भी किया।

आगरा में एक रुसी महिला ओल्गा एफिमेंकवा अपनी सास के खिलाफ अनशन पर बैठ गयी थी। उसका आरोप था कि उसकी सास नीना चंदेल 11 लाख रुपये दहेज में देने का दबाव बना रही है। उसे घर से निकाल दिया गया था और वह घर के बाहर बैठकर अनशन कर रही थी।

मीडिया में खबर के सुर्खियां बनने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उत्तर प्रदेश सरकार से इसपर उचित कदम उठाने को कहा था। उसके बाद यूपी सरकार ने जरुरी कार्रवाई की और ससुराल पक्ष पर दहेज का मामला दर्ज किया।

अधिकारियों ने काफी देर तक सास और बहू से बातचीत की तथा दोनों पक्षों को गंभीरता से सुना। हर मुद्दे पर बात की गयी। उसके बाद दोनों का विवाद सुलझा लिया गया। बहू और सास को गले मिलते हुए ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की गयी।

सुषमा स्वराज ने अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया और ट्वीट कर कहा -'इस मसले को सुलझाने के लिए धन्यवाद, ऐसी घटनाओं से देश की छवि पर प्रभाव पड़ता है।’

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
अखिलेश यादव, सुषमा स्वराज और सास-बहू का मिलन अखिलेश यादव, सुषमा स्वराज और सास-बहू का मिलन Reviewed by Gajraula Times on July 11, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.