‘कौमी एकता दल के विलय में मुलायम की भूमिका अहम थी’

akhilesh-mulayam

कौमी एकता दल का सपा में विलय होना और बाद में दल को बाहर का रास्ता दिखा देना सपा के लिए नयी मुसीबत पैदा कर सकता है। मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने धोखा दिया है। जबकि उनके कहने पर कौमी एकता दल का सपा में विलय हुआ था।

पिछले दिनों हुए राजनीतिक घटनाक्रम में शिवपाल यादव ने कौमी एकता दल का विलय सपा में करा लिया था. बाद में अखिलेश यादव की नाराजगी की चर्चा थी क्योंकि बलराम यादव को विलय के तुरंत बाद सपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. माना जा रहा है कि मुख्तार अंसारी की पार्टी को शामिल कराने में उनकी भूमिका अहम थी. बाद में कौमी एकता दल को सपा से बाहर कर दिया गया और बलराम ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली.

अब मुख्तार अंसारी के भाई और दल के बड़े नेता अफजाल अंसारी ने सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश के आगे मुलायम सिंह झुक गये हैं। सपा ने धोखा दिया है। प्रदेश की कानून और व्यवस्था बेहद खराब हो गयी है। सपा और भाजपा दंगे कराना चाहती है। जनता का पैसा सैफई में लगाया जा रहा है।

इस नये घटनाक्रम और बयानबाजी से सपा में हलचल जरुर है। उधर शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच की दूरी को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे हैं।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
‘कौमी एकता दल के विलय में मुलायम की भूमिका अहम थी’ ‘कौमी एकता दल के विलय में मुलायम की भूमिका अहम थी’ Reviewed by Gajraula Times on June 28, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.