'मैं अपने पीएम का चमचा हूं’

pehlaj nihalani sensor board

सेंसर बोर्ड के चेयरमेन पहलाज निहलानी पर आरोप लगाने के लिए फिल्म उद्योग की बड़ी-बड़ी हस्तियां एकजुट हो गयी हैं। इसपर फिल्म 'उड़ता पंजाब’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है।

समाचार चैनल एनडीटीवी पर बातचीत में पहलाज निहलानी बोले कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं कि वे पीएम मोदी के चमचे हैं।

निहलानी ने एक सवाल के जबाव साफ कहा,'बिल्कुल, मैं चमचा हूं। अपने प्रधानमंत्री का चमचा होने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है।’

बाद में पहलाज निहलानी ने कहा कि वे सवा सौ करोड़ में एक हिन्दुस्तानी हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री के चमचे नहीं होंगे तो क्या इटली के प्रधानमंत्री के चमचे होंगे।

'बिल्कुल, मैं चमचा हूं। अपने प्रधानमंत्री का चमचा होने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है।’

udta punjab controversy
सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म 'उड़ता पंजाब’ में 80 से अधिक सीन काट दिये हैं।

पंजाब में चुनाव होने में कुछ महीने का समय है। ऐसे में वहां राजनीति तेज हो गयी है। फिल्म 'उड़ता पंजाब’ में युवाओं में नशे की लत के बारे में दिखाया गया है। इसे लेकर सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में 80 से अधिक सीन काट दिये हैं।

फिल्म निर्माताओं को इससे आपत्ति है। सह-निर्माता अनुराग कश्यप इसे लेकर कोर्ट की शरण में चले गये हैं। उधर आम आदमी पार्टी भी इस जंग में शामिल हो गयी है। निहलानी की आलोचना करने वालों की तदाद बढ़ती जा रही है।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें या  गूगल प्लस पर ज्वाइन करें.
'मैं अपने पीएम का चमचा हूं’ 'मैं अपने पीएम का चमचा हूं’ Reviewed by Gajraula Times on June 08, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.