समाजवादी पार्टी में स्वामी प्रसाद मौर्य नहीं जा रहे। इसपर अब मोहर लग गयी है। उन्होंने बसपा से अलग होने के बाद कुछ भी खुलकर नहीं कहा था, लेकिन अब वे धीरे-धीरे स्थिति को भांप कर बयानबाजी कर रहे हैं। उसकी प्रतिक्रिया में सपा भी उन्हें जबाव दे रही है।
सपा पर हमला बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा गुंडा-माफियाओं की पार्टी है। सपा ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया।
शिवपाल यादव ने मौर्य के उस बयान पर जबाव देते हुए कहा कि मौर्य का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और उन्हें उसके लिए अपना इलाज करा लेना चाहिए. शिवपाल ने यह भी जोड़ा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को उनकी औकात से अधिक मिला
हालांकि बसपा से इस्तीफा देने के बाद उन्हें सपा के आजम खान ने हाथों हाथ लपक लिया था और उन्हें अपने साथ अलग ले गये थे जहां उनकी बातचीत भी हुई। उसके बाद कयासों का बाजार गर्म था कि मौर्य सपा में जा रहे हैं।
मौर्य भाजपा नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं। बाद में वे सोनिया गांधी से भी मिल सकते हैं। शायद इसी महीने स्पष्ट हो जायेगा कि स्वामी प्रसाद मौर्य कहां रुख करते हैं या अपनी नयी पार्टी बनाते हैं।
-पाॅलिटिक्स ब्यूरो.
‘स्वामी का मानसिक संतुलन बिगड़ा’
Reviewed by Gajraula Times
on
June 24, 2016
Rating:
