सपा से कई का टिकट गया?

mulayam-yadav-ramgopal

समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है और वह ऐसा कुछ नहीं चाहती जिससे पार्टी को एक भी सीट का नुकसान हो। पिछले दिनों भी पार्टी ने ऐसे संकेत दिये थे कि वह जनता में बेहतर छवि वाले लोगों को ही विधानसभा के लिए टिकट देगी। 

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 229 विधायक हैं. सूत्रों की मानें तो पता चलता है कि कई विधायक अपने क्षेत्र में खुद को साबित करने या जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे हैं. सीधे शब्दों में कहा जाये तो उनके क्षेत्र के लोग उनसे उतने खुश नहीं हैं.

ऐसे में सपा के लगभग सौ विधायक अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से टिकट से वंचित रह सकते हैं। वे अपनी खामियां दूर करने में जरुर लग गये हैं, लेकिन ऐसा लगता है अब देर हो चुकी है। सपा ने ऐसे विधायकों के टिकट काटने की तैयारी लगभग कर ली है। इसका पता भी जल्द चल जायेगा कि किसे टिकट मिलना है और किसका पत्ता कटना है।

सपा ने अभी 156 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बाकी को लेकर संशय बना हुआ है। माना जा रहा है कि सपा की ओर से कई नये चेहरे भी मैदान में आ सकते हैं। पुराने चेहरों को दरकिनार करने की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है, ऐलान करना बाकी है।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
सपा से कई का टिकट गया? सपा से कई का टिकट गया? Reviewed by Gajraula Times on June 20, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.