सपा ने 4 विधायक बाहर किये

shivpal-yadav

समाजवादी पार्टी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अपने चार विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इन सभी विधायकों पर राज्यसभा चुनाव और विधान परिषद चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने एवं अनुशसनहीनता के आरोप लगे थे।

समाजवादी पार्टी ने मुजफ्फरनगर बुढाना से विधायक नवाजिस आलम, बुलंदशहर शिकारपुर से मुकेश शर्मा, हरदोई की गोपामऊ सीट से विधायक श्याम प्रकाश और डिबाई से गुड्डू पंडित को बाहर निकाल दिया है। इससे पहले सपा ने सीतापुर से विधायक रामपाल यादव को निलंबित कर दिया था।

कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने पहले ही कहा था कि पार्टी के विधायक क्रॉस वोटिंग में शामिल रहे हैं. उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

एमएलसी चुनाव के बाद शिवपाल यादव ने कहा था कि जिन विधायकों ने मतदान के दौरान पार्टी विरोध किया है उनका भगवान मालिक है। उनका इशारा उसी समय साफ हो गया था और शायद विधायक भी समझ गये थे कि कार्रवाई होने वाली है।

माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी में चार विधायकों के जाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। क्रॉस वोटिंग के बाद भी सपा ने उत्तर प्रदेश में अच्छी खासी जीत दर्ज की।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज को लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
सपा ने 4 विधायक बाहर किये सपा ने 4 विधायक बाहर किये Reviewed by Gajraula Times on June 13, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.