'पीएम को चमचों की जरुरत नहीं’

ravi-shankar-prasad

केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सेंसर बोर्ड के चेयरमेन पहलाज निहलानी को खरी सुनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चमचों की जरुरत नहीं है। एक अखबार के कार्यक्रम में बोलते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री प्रधानसेवक हैं। प्रसाद ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि प्रधानसेवक को चमचों की जरुरत होती है।

हमारे प्रधानमंत्री प्रधानसेवक हैं. प्रसाद ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि प्रधानसेवक को चमचों की जरुरत होती है

पहलाज निहलानी ने कुछ दिन पहले एनडीटीवी से कहा था कि वे पीएम मोदी के चमचे हैं। उन्हें चमचा होने पर गर्व है।

'उड़ता पंजाब' फिल्म को लेकर विवाद बढ़ने पर अनुराग कश्यप सहित कई फिल्मी हस्तियों ने पहलाज निहलानी का विरोध किया था। आरोप लगाया था कि सेंसर बोर्ड ने 80 से अधिक सीन कट कर दिये हैं।

पहलाज निहलानी पर आरएसएस और भाजपा होने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। कई राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया है कि भाजपा के कहने पर फिल्म को लटकाया जा रहा है। पंजाब में अगले साल चुनाव भी होने वाले हैं जिसमें अकाली दल और भाजपा एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। उनके गठबंधन की पंजाब में सरकार है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि कानून के अनुसार सीबीएफसी केवल फिल्म को सर्टिफिकेट देता है, उसे सेंसर नहीं करता।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज को लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
'पीएम को चमचों की जरुरत नहीं’ 'पीएम को चमचों की जरुरत नहीं’ Reviewed by Gajraula Times on June 10, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.