बाबा रामदेव द्वारा काले धन पर दिये बयान से ऐसा लगता है कि वे नरेन्द्र मोदी सरकार के इस मसले पर काम से खुश नहीं हैं। उन्होंने चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जो कदम उठाये जाने चाहिए थे, वे नहीं उठाये गये। उन्होंने इस विषय पर असंतोष व्यक्त किया।
सबसे मजेदार बात यह है कि बाबा रामदेव को यूपीए सरकार के जमाने में पता भी था कि कितना काला धन विदेशों में जमा है
वे योग गुरु रामदेव ही थे जो पहले कालेधन पर सबसे ज्यादा बात किया करते थे। अब वे इस मुद्दे पर बचने की कोशिश करते हैं या सरकार से कालेधन की वापसी को लेकर नाखुशी जाहिर कर देते हैं। सबसे मजेदार बात यह है कि रामदेव को यूपीए सरकार के जमाने में पता भी था कि कितना काला धन विदेशों में जमा है। वे चीख-चीख कर उसे वापस लाने की बात कहा करते थे। अब वे काले धन वाले विषय पर यदाकदा ही बोलते देखे गये हैं।
बाबा रामदेव एक विजनेसमैन की तरह आजकल ज्यादा व्यस्त हो गये हैं। वे अपने करोड़ों रुपये के साम्राज्य को फैलाने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहे हैं।
-पॉलिटिक्स ब्यूरो.
कालेधन पर सरकार से नाखुश!
Reviewed by Gajraula Times
on
June 12, 2016
Rating:
