‘राजन किसी से कम देशभक्त नहीं’

narendra-modi-price-rise

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरबीआइ गर्वनर रघुराम राजन पर सुब्रमण्यम स्वामी के दिये बयानों को अनुचित बताया है। पीएम मोदी ने कहा है कि राजन किसी से कम देशभक्त नहीं हैं। इससे स्वामी के बयान स्वतः ही खारिज हो जाते हैं जिनमें उन्होंने गर्वनर पर टिप्पणियां की थीं।

पीएम मोदी ने कहा कि यदि कोई खुद को व्यवस्था से ऊपर समझता है, यह गलत है। उन्होंने अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाउ को यह इंटरव्यू दिया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साफ था।

रघुराम राजन के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि उनके साथ अनुभव बहुत अच्छा रहा. राजन का काम तारीफ के लायक है. वे किसी से कम देशभक्त नहीं हैं. उन्हें अपने देश से प्यार है. वे जहां भी काम करेंगे भारत के लिए काम करेंगे.

सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधा था। चर्चा है कि जेटली उनसे नाराज चल रहे हैं। स्वामी ने उससे पूर्व वित्त मंत्रालय के सचिव शशिकांत शास्त्री की भी आलोचना की थी।

भाजपा शुरु से ही स्वामी की टिप्पणियों को खुद से अलग कर रही थी। जबकि विपक्षी दल आरोप लगा रहे थे कि स्वामी भाजपा की लाइन बोल रहे हैं। भाजपा उनके जरिये जिनपर हमला बोलना चाह रही थी, स्वामी उस काम को पूरा कर रहे हैं। लेकिन अब पीएम मोदी के बयान से कई चीजें साफ हो गयी हैं कि स्वामी के बयान अनुचित थे।

स्वामी जरुर सकते में हो सकते हैं। उनकी क्या रणनीति होगी यह जल्द पता लग जायेगा।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
‘राजन किसी से कम देशभक्त नहीं’  ‘राजन किसी से कम देशभक्त नहीं’ Reviewed by Gajraula Times on June 27, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.