अब मुजफ्फरनगर पलायन की चर्चा!

asadudding-owaisi

कैराना मामले में अब असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने दावा किया है कि कैराना की तरह क्या भाजपा मुजफ्फरनगर में भी अपनी जांच टीम भेजेगी जहां दंगों के बाद 50 हजार से अधिक लोगों ने पलायन किया था। यह देश की आजादी के बाद अल्पसंख्यकों को सामूहिक तौर पर हटाने का कार्य था।

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि 346 परिवारों के पलायन की सूची फर्जी है. ऐसे मामलों में नाटक करना भाजपा और सपा के लिए ठीक है

उन्होंने आरोप लगाया कि कैराना मसले से भाजपा का असली चेहरा उजागर हुआ है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। वे सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं। ओवैसी ने कहा कि भाजपा डर का माहौल पैदा करना चाहती है, जबकि सपा मुसलमानों को बताना चाहती है कि यदि सपा को नहीं चुना तो आप असुरक्षित हैं। सपा और भाजपा का यह नाटक ही है।

देखा जाये जो कैराना मुद्दा पिछले दिनों से छाया हुआ है। लगभग हर पल कोई न कोई ऐसा बयान आ रहा है जिससे यह मुद्दा उछलता जा रहा है और सियासत अपने चरम तक पहुंच जाती है।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
अब मुजफ्फरनगर पलायन की चर्चा! अब मुजफ्फरनगर पलायन की चर्चा! Reviewed by Gajraula Times on June 18, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.