'हमें लात मारकर निकाल देना’

narendra-modi-rally

इलाहाबाद में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कहा कि उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की सांठगांठ का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों ने उत्तर प्रदेश को लूटा है।

मोदी ने कहा कि यदि पांच साल हमने कोई नुकसान किया तो हमें लात मारकर निकाल देना। उन्होंने कहा कि मुझे आपने सांसद बनाया है। एक अवसर देकर इस कर्ज को चुकता करने का अवसर भी दीजिये। उनका सीधा इशारा था कि इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार को मौका दिया जाये और सपा को पराजित किया जाये।

अमित शाह ने कहा -'क्या चाहते हो कैरान जैसा पलायन पूरे उत्तर प्रदेश में हो? नहीं चाहते, तो समाजवादी पार्टी को उखाड़ कर फेंक दीजिए.'

पीएम मोदी बोले कि भाई भतीजावाद, जातिवाद के जहर, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, बेईमानी की आहूति दी जाये तो विकास का यज्ञ सफल होगा। उन्होंने विकास की बात की और कैराना का जिक्र नहीं किया जो आजकल समाचार चैनलों पर छाया हुआ है।

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे जिनमें लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी प्रमुख थे। आडवाणी से मोदी की बात हुई जिसपर राजनीतिक हलकों में चर्चा है।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज को लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
'हमें लात मारकर निकाल देना’ 'हमें लात मारकर निकाल देना’ Reviewed by Gajraula Times on June 13, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.