स्वामी प्रसाद मौर्य के बसपा छोड़ने के बाद पार्टी में हलचल का दौर शुरु हो गया है। मायावती को मौर्य के इस्तीफे के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस करनी पड़ी जिसमें उन्होंने कहा कि मौर्य पुराने दल-बदलू और मुलायम के साथी हैं।
मायावती ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई बार पार्टी लाइन से बाहर की बयानबाजी की है और वे ऐसा करते रहे हैं. उन्होंने अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट भी मांगा था
मायावती ने कहा कि 2014 में उन्होंने अपने बेटी को टिकट दिलवाया था। इस बार भी वे अपनी बेटी और स्वयं के लिए टिकट मांग रहे थे। उन्होंने पार्टी छोड़कर उपकार किया है। यदि वे पार्टी न छोड़ते तो मौर्य को बाहर किया जाता।
जरुर पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा छोड़ी
मायावती ने कहा कि जब मौर्य चुनाव हारकर भटक रहे थे तो बसपा ने उन्हें शरण दी थी। उन्हें चुनाव जिताकर विधानसभा पहुंचाया और नेता प्रतिपक्ष के मजबूत पद पर पहुंचाया।
मायावती ने कहा कि मौर्य मुलायम सिंह यादव की तरह परिवारवादी हैं। वे मुलायम के पुराने साथी हैं। यदि वे सपा में जाते हैं तो वह उनके लिए ठीक रहेगा क्योंकि वहां परिवारवाद हावी है।
-पॉलिटिक्स ब्यूरो.
'मौर्य मुलायम के साथी हैं’
Reviewed by Gajraula Times
on
June 22, 2016
Rating:
