लालू का 69वां जन्मदिन और केक

lalu-prasad-yadav-birthday

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। राजनीतिक तौर पर उनके जन्मदिन के मायने जो भी निकाले जायें, लेकिन लालू का अपना तरीका होता है जिसपर चर्चा होना आम बात है।

सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन चर्चा में है। केक काटते हुए खुद लालू ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है -'यह रहा वर्थडे केक, आप भी लीजिये।’

तस्वीर में लालू पलंग पर अपने कमरे में बैठे हुए हैं। सामने केक रखा है जिसे वे गंभीरता से एक चाकू की मदद से काट रहे हैं। उनके ठीक सामने उनकी पत्नि राबड़ी देवी मुस्करा रही हैं।

lalu-prasad-yadav-rabri

लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाईयां लगातार आ रही हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनके आवास पर पहुंचकर लालू को बधाई दी।

साथ ही सोनिया गांधी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से भी लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन पर बधाई मिली है।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज को लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
लालू का 69वां जन्मदिन और केक लालू का 69वां जन्मदिन और केक Reviewed by Gajraula Times on June 11, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.