हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन पर मनोहर लाल खट्टर सरकार की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। ऐसे समय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अकड़ से काम नहीं चलेगा।
महम में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम खट्टर ने जाट आंदोलन पर कहा कि जाट समुदाय हरियाणा में सभ्य वातावरण बनाकर रखें। उन्होंने आगे कहा कि अकड़ से काम नहीं चलेगा। समस्या को सुलझाने के लिए बातचीत आवश्यक है। सीएम खट्टर ने फिर दोहराया कि जाटों को हरियाणा में आरक्षण दिलाने के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है। वह आरक्षण के लिए वचनबद्ध है। जबतक आरक्षण नहीं मिल जाता है, सरकार कोशिश करती रहेगी।
"अकड़ से काम नहीं चलेगा. समस्या को सुलझाने के लिए बातचीत आवश्यक है. जाट समुदाय हरियाणा में सभ्य वातावरण बनाकर रखें. जाटों को हरियाणा में आरक्षण दिलाने के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है."
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जाट आरक्षण का मामला कोर्ट में चल रहा है। सरकार की ओर से वह सभी प्रयास किये जा रहे हैं जिनसे मुद्दा जल्द सुलझे। सरकार जाट समाज के वकील का भुगतान भी करेगी।
जरुर पढ़ें : 'जाट भाजपा के विरोध में देंगे वोट'
मनोहर लाल खट्टर की चेतावनी से जाट समुदाय में नाराजगी बढ़ सकती है। पहले भी खट्टर ऐसे बयान दे चुके थे जिसमें उन्होंने कहा था कि लाठी डंडों से आरक्षण नहीं मिलता। उसके बाद हरियाणा में हंगामा हुआ था। उनके कुछ नेता भी समय-समय पर आग में घी डालने का काम कर चुके थे।
हालांकि इस बार सरकार हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है, मगर जाने-अनजाने में सीएम के इस बयान पर जाटों की ओर से अभी मिलीजुली प्रतिक्रिया की खबरें आ रही हैं।
-पॉलिटिक्स ब्यूरो.
'अकड़ से काम नहीं चलेगा’
Reviewed by Gajraula Times
on
June 11, 2016
Rating:
