अरविन्द केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच जंग जारी है। यह लंबे समय से चल रही जुबानी लड़ाई वहां की राजनीति को अलग तरह से परिभाषित करती है। कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री नजीब जंग पर पीएम नरेन्द्र मोदी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हैं, तो कभी कहते हैं कि आप अपना फर्ज नहीं निभा रहे। उपराज्यपाल नजीब केन्द्र सरकार की शह पर काम करने के आरोपों को लंबे समय से झेल रहे हैं।
उधर केजरीवाल सरकार के कई योजनाओं जैसाकि सुनने में आता है, वे जंग साहब के कारण अधर में लटकी हैं। अब नये विवाद का जन्म हुआ है। केजरीवाल ने एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने नजीब जंग को संबोधित करते हुए लिखा है कि वे चाहे जो करें, मोदी उन्हें उपराष्ट्रपति कभी नहीं बनायेंगे।
अरविन्द केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा है -'छोटे भाई के रुप में मैं आपको एक छोटी सी सलाह देना चाहता हूं -'मोदी जी के कहने पर आप चाहें जितने गैर कानूनी, जनविरोधी और असंवैधानिक काम कर लीजिये, वो आपको कभी उपराष्ट्रपति नहीं बनायेंगे. हमें आपकी और मोदी जी की एसीबी और सीबीआई का इंतजार रहेगा.’
पत्र के शुरु में केजरीवाल ने लिखा कि आप और मोदी साहब दिल्ली सरकार के हर छोटे-मोटे काम की एसीबी और सीबीआइ जांच कराते हैं, चाहें गड़बड़ हो या न हो।’
केजरीवाल ने लिखा कि आप और मोदी अपना धर्म कीजिये। उससे पहले उन्होंने लिखा कि वे अपना धर्म निभा रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का धर्म विध्वंस, विनाश और हर अच्छे काम में बाधा पहुंचाना होता है।
अरविन्द केजरीवाल ने पहले पीएम नरेन्द्र मोदी को मनोरोगी की दिया था जिसपर बड़ा बवाल हुआ था।
-पॉलिटिक्स ब्यूरो.
'मोदी जी उपराष्ट्रपति नहीं बनायेंगे’
Reviewed by Gajraula Times
on
June 13, 2016
Rating:
