कैराना पलायन और निर्भय यात्रा

sangeet-som-bjp

कैराना में पलायन पर राजनीति तेज हो गयी है। भाजपा के सांसद हुकुम सिंह ने विधायक संगीत सोम की निर्भय यात्रा का विरोध किया था, लेकिन सोम ने लगभग दो हजार समर्थकों के साथ यात्रा की। हालांकि सरधना के दो किलोमीटर बाद सोम को रोक दिया गया। पुलिस से बहस के बाद सोम को वापस लौटना पड़ा।

संगीत सोम ने कहा कि 15 दिन में कैराना से गये लोगों को वापस लाया जाये, वरना हम सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। उधर भाजपा ने हर बार की तरह ऐसे मामलों में अपने इस नेता से भी किनारा कर लिया है। भाजपा निर्भय यात्रा को सोम की निजि यात्रा कह रही है।

पहले ही सांसद हुकुम सिंह ने कह दिया था कि संगीत सोम यात्रा न निकालें. वे यात्रा के पक्ष में नहीं थे. उन्होंने कहा भी था कि संगीत सोम यात्रा नहीं निकाल रहे. लेकिन सोम ने यात्रा निकाली और सबको अनसुना किया

दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने सद्भावना यात्रा निकालने की कोशिश की। उनके भी लगभग पांच सौ लोग बाद में पुलिस द्वारा रोक लिये गये। सरधना में धारा 144 लगी है।

कैराना का मामला अभी शांत होता नहीं दिख रहा। भाजपा इसे अपनी तरह से भुनाना चाहती है, ऐसे आरोप उसके विरोधी दल लगातार लगा रहे हैं।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो. 

POLITICS के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
कैराना पलायन और निर्भय यात्रा कैराना पलायन और निर्भय यात्रा Reviewed by Gajraula Times on June 17, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.