हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर प्रतिक्रियायें प्रारंभ हो गयी हैं। सीएम खट्टर ने महम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जाट आरक्षण पर अकड़ से काम नहीं चलेगा। मनोहर लाल खट्टर के बयान के बाद हरियाणा ही नहीं अन्य राज्यों के जाटों में भी हलचल हुई थी।
रोहतक के जसिया में धरनास्थल कमेटी की ओर से बयान आया है कि जाट समाज में अकड़ नहीं, सीएम के बयान में अकड़ है। सरकार को अपनी उस ताकत को समाज के भले के लिए लगाना चाहिए।
जाट आरक्षण का असर उत्तर प्रदेश में भी हो रहा है. यहां भी कई जगह जाट आरक्षण के लिए धरने और प्रदर्शन कर रहे हैं
जसिया में जाट समाज के लोग 5 जून रविवार से धरने पर जुटे हुए हैं। प्रशासन और सरकार ने पूरी तरह नजर बनाई हुई है। यहां धरने का आयोजन जाट नेता यशपाल मलिक की अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से किया जा रहा है।
जरुर पढ़ें : सीएम खट्टर ने जाट आंदोलन पर कहा : 'अकड़ से काम नहीं चलेगा'
खबरें आ रही हैं कि जाट समाज ने प्रशासन से बातचीज को मना कर दिया है। वे सरकार से सीधे बात करने की इच्छा रखते हैं।
जाटों की मांग है कि फरवरी महीने में हुए जाट आरक्षण आंदोलन में जिन लोगों पर केस लगाये गये थे वे वापस हों। जो लोग जेल में बंद हैं, उन्हें रिहा किया जाये।
जाट आरक्षण का असर उत्तर प्रदेश में भी हो रहा है। यहां भी कई जगह जाट आरक्षण के लिए धरने और प्रदर्शन कर रहे हैं।
-पॉलिटिक्स ब्यूरो.
POLITICS के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज को लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन करें ...
'अकड़ सीएम के बयान में है'
Reviewed by Gajraula Times
on
June 11, 2016
Rating:
