उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव करीब आ रहे हैं पोस्टरबाजी से सियासत गर्मा रही है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसकी शुरुआत हो गयी है। दो दिन वाराणसी में भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद से हलचल बढ़ी है।
पोस्टरों की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हुई है। सपा सरकार पर मथुरा कांड को लेकर पोस्टर के द्वारा निशाना साधा गया है। उसमें दिखाया गया है कि नेता की गोद में एक शख्स बैठा है जो एक पुलिसवाले पर गोली चला रहा है। पोस्टर के नीचे लिखा है -'ना गुंडाराज, ना भ्रष्टाचार, अबकी बार मोदी सरकार।’
भाजपा के विधानसभा चुनाव में दो मुख्य मुद्दे रहेंगे : मथुरा कांड और कैराना.
मिलता-जुलता एक अन्य पोस्टर है जहां पेड़ पर चढ़ा हुआ एक व्यक्ति नीचे खड़े एक व्यक्ति पर गोली चला रहा है। इससे साफ है कि मथुरा कांड में जो हुआ और जिस तरह हुआ, उसे भुनाने की यह कोशिश लगती है।
माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा मुख्य रुप से दो मुद्दों पर विशेष फोकस करेगी। पहला कैराना का मुद्दा होगा और दूसरा मथुरा कांड। दोनों काफी संवेदनशील मुद्दे हैं।
पोस्टर तो शुरुआत हैं। पार्टी के द्वारा इन मुद्दों को भुनाने के लिए नई रणनीति बनाने की भी खबरें आ रही हैं।
-पॉलिटिक्स ब्यूरो.
पोस्टरबाजी : मथुरा कांड से शुरुआत
Reviewed by Gajraula Times
on
June 15, 2016
Rating:
