महाराष्ट्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से का पद उनसे छीन लिया गया था क्योंकि उनपर जमीन घोटाले के आरोप लगे थे। अब भाजपा के दो नेता गिरीश महाजन और रावसाहब दानवे पर भी जमीन हड़पने के अलग-अलग मामले चर्चा में आये हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे पर आरोप है कि उन्होंने आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग को आवंटित जमीन में से चार एकड़ पर कब्जा किया है। सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने कब्जे वाली जमीन पर बनी तस्वीरें ट्वीटर पर साझा की हैं।
भाजपा के प्रदेश में सिंचाई मंत्री गिरीश महाजन पर तापी पूर्णा चीनी मिल के लिए साल 2001 में लगभग 5 एकड़ जमीन किसानों से लेकर उसपर मिल न बनाने का आरोप लगाना है। एक चुनावी हलफनामे में खुलासा हुआ है कि न वहां चीनी मिल बना और न ही उस जमीन को गिरीश महाजन के नाम पर चढ़ाया गया।
जमीन घोटाले में नाम सामने पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस भाजपा पर हावी हो गयी है. कांग्रेस ही ओर से कहा गया कि कांग्रेस में आरोप सिद्ध होने का इंतजार नहीं किया जाता, सिर्फ जनमत के आधार पर पद छीना जाता है. भाजपा कार्रवाई नहीं कर रही. आरोपी नेताओं को पद से अलग कर देना चाहिए
भाजपा सफाई देने में व्यस्त है। वह कांग्रेस के आरोप निराधार बता रही है। चर्चा यह भी है कि महाराष्ट्र में दूसरा एकनाथ खड़से कौन होगा?
-पॉलिटिक्स ब्यूरो.
कौन होगा दूसरा एकनाथ खड़से?
Reviewed by Gajraula Times
on
June 17, 2016
Rating:
