बलराम बर्खास्त, अखिलेश खफा!

balram-yadav-up-minister

उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव की कुर्सी छिन गयी। उन्हें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंत्रीमण्डल से बर्खास्त कर दिया।

बलराम यादव की बर्खास्तगी का कारण कौमी एकता दल का सपा में विलय बताया जा रहा है। यह पार्टी माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की दबदबे वाली है। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव को फैसला नागवार गुजरा जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि शिवपाल यादव ने कौमी एकता दल का विलय कराया है। बलराम यादव ने कौमी एकता दल की बहुत पैरवी की थी। उसे लेकर अखिलेश खफा थे।

akhilesh-yadav-up

माना यह भी जा रहा है कि अखिलेश यादव को बिना विश्वास में लिए नये दल का सपा में विलय हुआ है. सुनने में यह भी आ रहा है कि अखिलेश लोकसभा चुनाव से ही बलराम यादव से खफा थे. आजमगढ़ के चुनाव के दौरान बलराम का सहयोग ठीक तरह से नहीं मिला. मंत्रीमंडल में बलराम शामिल तो हुए थे, लेकिन अखिलेश उनके काम से संतुष्ट नहीं थे.

अखिलेश नहीं चाहते कि किसी वजह से पार्टी की छवि खराब हो और विपक्ष को उनपर हमला करने का मौका मिले।

-पॉलिटिक्स ब्यूरो.

POLITICS  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन करें ...
बलराम बर्खास्त, अखिलेश खफा! बलराम बर्खास्त, अखिलेश खफा! Reviewed by Gajraula Times on June 21, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.