फिल्म 'उड़ता पंजाब’ पर विवाद बढ़ता जा रहा है। सेंसर बोर्ड के चेयरमेन पहलाज निहलानी ने एक अंग्रेजी चैनल से कहा कि अनुराग कश्यप ने फिल्म के लिए आम आदमी पार्टी से पैसे लिये हैं।
पहलाज निहलानी ने यह बात समाचार चैनल टाइम्स नाऊ से कही थी। जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर 'आप' पर आरोप लगाया था।
'उड़ता पंजाब’ फिल्म 17 जून को रिलीज होनी है. सेंसर बोर्ड के कारण विवाद खड़ा हो गया है जिसकी वजह से ऐसा लग रहा है कि रिलीज में समय लग सकता है.
पहलाज निहलानी की प्रतिक्रिया के बाद आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा,'पहलाज निहलानी के बयान से साफ हुआ है कि वे भाजपा के कहने पर फिल्म रोक रहे हैं।’
जरुर पढ़ें : 'मैं अपने पीएम का चमचा हूं’
भारतीय फिल्म और टीवी निर्देशक संघ ने भी इसकी निंदा की है।
खबरें हैं कि फिल्म से 80 से अधिक दृश्य हटाये गये हैं। उसके बाद फिल्म कितनी बचेगी यह भी चर्चा हो रही है?
अनुराग कश्यप जो फिल्म के सह-निर्माता भी हैं, वे सेंसर बोर्ड के विरोध में बॉम्बे हाइकोर्ट गये हैं। फिल्म पर सुनवाई गुरुवार को होनी है।
अनुराग का कहना है कि पहलाज के पास कुछ बचा नहीं, वे अकेले पड़ गये हैं।
पंजाब में ड्रग्स चुनावी मुद्दा बन चुका है। आम आदमी पार्टी भी इसे भुनाने में लगी है तो कांग्रेस अकाली दल परिवार पर निशाना साधती रही है।
-पॉलिटिक्स ब्यूरो.
'अनुराग ने आप से पैसे लिए’
Reviewed by Gajraula Times
on
June 08, 2016
Rating:
